पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर गिरफ्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पार करते थे बॉर्डर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने राजस्थान से खरीद कर बिहार में बिक्री के लिए ले जाए जा रहे गोवंश बरामद किया है।
इसके साथ ही एक पशु तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार भी किया गया है। मौके से टीम को 20 प्रतिबंध पशु भी मिले। इस छापेमारी के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले केसरी हेमराज मीणा ने बताया कि जिले की पुलिस और स्वाट टीम को लगातार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से ट्रक पर गोवंश लाकर बिहार ले जाने की सूचना मिल रही थी इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने या छापेमारी की।
इस छापेमारी में एक आरोपी रोहित यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। रोहित यादव अपने साथियों के साथ मिलकर इन गोवंश को बिहार ले जाकर महंगे दामों में बेचा करता था। उससे जो फायदा मिलता था। उसे आपस में यह लोग बांट लिया करते थे।
एसपी हेमराज मीणा ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को ₹20000 का पुरस्कार भी घोषित किया है। घायल आरोपी रोहित यादव जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम दोनों ही लोग गोवंश को राजस्थान से लात्कार बिहार के सिवान के कर्बला में व्यापारियों को बेचने का काम करते हैं।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी रोहित यादव पर आजमगढ़ जौनपुर गोरखपुर फतेहपुर प्रयागराज में 13 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि इस मामले में आबिद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।