Today Breaking News

गाजीपुर में वक्फ संशोधन विधेयक और नवरात्रि को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध और नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में जिले में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए दंगा नियंत्रण योजना का अभ्यास किया गया।
कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल ने मॉक ड्रिल आयोजित की। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों और एंटी-रायट गन की जांच हुई। सभी थाना प्रभारियों के प्रतिक्रिया समय की भी पड़ताल की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में कासिमाबाद थाना क्षेत्र में भी यह अभ्यास संपन्न हुआ।
पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में रूट मार्च किया। शहर के न्यू मंडी रोड, एमएएच इंटर कॉलेज से तुलसिया का पुल और चितनाथ घाट होते हुए कोतवाली थाना तक पैदल गश्त की गई।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की गहन तलाशी ली गई। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), उपजिलाधिकारी (सदर), क्षेत्राधिकारी (सदर) और सभी थाना प्रभारी शामिल रहे।

 
 '