गाजीपुर में छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट केस का आरोपी गिरफ्तार, हिरासत में भेजा गया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया, जहां वह भागने की फिराक में था।
घटना चार दिन पहले की है, जब थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी बाजार जा रही थी। पड़ोस के गांव का एक युवक उसे बाइक से बाजार छोड़ने का बहाना बनाकर सुनसान जगह ले गया और छेड़खानी की।
पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन तुरंत किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष अभिराज सरोज के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के बाद पूछताछ की गई और मेडिकल जांच कराई गई। पीड़िता को भी महिला पुलिसकर्मी की सुरक्षा में जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया है।