Today Breaking News

पति की गुहार...साहब पत्नी बच्चों को बंधक बनाकर करती है मारपीट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ के परतापुर क्षेत्र में एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए एसएसपी से मदद मांगी है। रिठानी गांव के रामकुमार ने बताया कि उनकी पहली पत्नी अलका की दो साल पहले खाना बनाते समय जलने से मृत्यु हो गई थी।
रामकुमार के दो बेटे हैं - 6 वर्षीय शांतनु और 4 वर्षीय प्रिंस। बच्चों की परवरिश के लिए उन्होंने 6 मार्च को परतापुर के भूड़भराल की रहने वाली आशा से दूसरी शादी की। आशा भी पहले से विवाहित थी, जिसके पति ने आत्महत्या कर ली थी।

पीड़ित पति का आरोप है कि उनकी दूसरी पत्नी आशा बच्चों को कमरे में बंद कर मारती है। उन्हें डर है कि कहीं मुस्कान जैसी घटना न हो जाए। रामकुमार ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देकर अपने और बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।

रामकुमार ने कहा कि दूसरी शादी करना उनके लिए भारी पड़ गया है। उनकी दूसरी पत्नी न केवल बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती है, बल्कि उन्हें भी जान से मारने की धमकी देती है। पुलिस से उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
 
 '