Today Breaking News

गाजीपुर में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। बैजलपुर गांव के कलिंदर यादव (52) और उनकी बेटी अंजली यादव (22) चितबड़ागांव से रिश्तेदारी से लौट रहे थे।
भरौली आला गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले जाया गया।

चिकित्सकों ने कलिंदर यादव को मृत घोषित कर दिया। अंजली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। मृतक अंजली तीन बहनों में सबसे छोटी थी।
हादसे के बाद वाहन सहित पिकप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

पिता-पुत्री की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी रमुनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बैजलपुर गांव में शोक का माहौल है।
 
 '