Today Breaking News

भाभी से रेप का आरोपी देवर गिरफ्तार, भाई की मौत के बाद शादी का वादा कर 1 वर्ष तक किया दुष्कर्म

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर अपनी सगी भाभी से एक वर्ष से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2023 में बीमारी के कारण पति की मौत हो गई।

पति की मौत के बाद पीड़िता अपने बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी। इसी दौरान देवर मुकेश कुमार शादी का झांसा देकर 1 वर्ष से लगातार रेप की घटना को अंजाम दे रहा था। पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी देवर ने कहा कि मैं किसी लड़की से विवाह करूंगा।

इसके बाद इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से ही शिकायत करना बेहतर समझा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में मुकेश कुमार रामचरित और राजकुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और इस मामले की विवेचना इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव कर रहे थे।

मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौके पर है। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा पुलिस का कहना है का आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '