रेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला गिरफ्तार, पीड़िता की शिकायत पर हुआ था मुकदमा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी डब्बू राजभर 1 वर्ष पूर्व रेप की घटना को अंजाम दिया था।
इसके साथ ही इस घटना का वीडियो बना लिया था जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता की काफी बदनामी हो रही थी।
ऐसे में पीड़िता नहीं इस मामले में पुलिस से ही शिकायत करना बेहतर समझा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले की विवेचना कर रहे हैं इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना से संबंधित अभियुक्त डब्बू राजभर की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मार्टिनगंज बाजार के पास है और कहीं भागने की तैयारी कर रहा है।
इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।