गाजीपुर में शादी का झांसा देकर लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार, धमकी देने का भी आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना बिरनो पुलिस ने अभियुक्त पंकज राजभर को सियारामपुर चौराहे से पकड़ा। पंकज महेन्द्र राजभर का पुत्र है।
मामले के अनुसार, आरोपी ने पहले वादी की लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। बाद में वापस आने पर उसने शादी करने से मना कर दिया। जब पीड़िता के परिवार ने इसकी शिकायत की, तो आरोपी ने लड़की को गालियां दीं और मारपीट की। उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के परिवार की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। उप-निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 87, 137(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।