विंध्याचल धाम में यात्रियों का वाहन पलटा, मऊ से आए 7 श्रद्धालुओं को चोटें, इलाज जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में सोमवार को एक हादसा हुआ। अष्टभुजा गेस्ट हाउस मार्ग पर एक वाहन पलट गया। वाहन में मऊ जिले के थाना हलदलपुर के 7 श्रद्धालु सवार थे।
घायल यात्रियों में अमित, 54 वर्षीय लल्लन गुप्ता, 50 वर्षीय जयंती देवी और 24 वर्षीय अनीता देवी शामिल हैं। चढ़ाई पर वाहन के पलटने से सभी यात्री चोटिल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विंध्याचल अमित कुमार प्रजापति और अष्टभुजा चौकी प्रभारी मोती यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जाना। सभी घायलों को विंध्याचल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।