Today Breaking News

गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर यात्री की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। दौलत नगर गांव के निकट हुई इस घटना में 35 वर्षीय अनिल कुशवाहा ट्रेन से गिर गए।
अनिल वाराणसी से सादात स्थित अपने घर लौट रहे थे। वे घर से करीब 2 किलोमीटर पहले रेलवे ट्रैक पर गिर गए। आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शादियाबाद थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत परिजनों को दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के अनुसार अनिल जरूरी काम से वाराणसी गए थे। स्थानीय लोगों में इस घटना से शोक की लहर है। परिवार के सदस्य सदमे में हैं।
 
 '