गाजीपुर में राणा सांगा पर विवादित बयान का विरोध, राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद का पुतला दहन किया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई तहसील मुख्यालय पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सपा सांसद आरएल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सेना ने सांसद का पुतला दहन किया और गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार पंकज कुमार को सौंपा।
करणी सेना ने आरोप लगाया कि सपा सांसद ने महान योद्धा और राष्ट्र नायक राणा सांगा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। सेना का कहना है कि राणा सांगा ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। सांसद का बयान क्षत्रिय समाज और देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला है।
जमानिया विधानसभा प्रभारी सोनू सिंह ने कहा कि सांसद न केवल क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, बल्कि देश के इतिहास के महापुरुषों के सम्मान पर भी सवाल उठा रहे हैं। करणी सेना ने सांसद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह, विनीत सिंह, मयंक सिंह, रितेश सिंह, अमन सिंह, हरिशंकर सिंह, प्रिंस सिंह, जगजीत सिंह नचक, भूपेश सिंह और नारायण सिंह कंचन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।