दूल्हे के पिता से डेढ़ लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा में बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे के पिता से डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। यह हादसा उसे वक्त हुआ जब अतरौलिया थाना क्षेत्र के उमंग मैरिज हाल में अंबेडकर नगर से बारात आई थी। मुख्य द्वार पर खड़े दूल्हे के पिता से इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरे आए और तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक सर्विलेंस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। हालांकि अभी तक घटना में शामिल आरोपियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा में अंबेडकर नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र स्व हरिहर निषाद अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा में स्थित उमंग मैरिज हॉल में अपनी बेटे की बारात लेकर आए हुए थे।
रात्रि उमंग मैरिज हॉल के गेट पर खड़े होकर व्यवस्था देख रहे थे कि तभी दो अज्ञात बाइक सवार ने उनके हाथ में रखे बाइक को छीनकर अंबेडकर नगर की तरफ फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर नकदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंच गए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं। इस मामले में एसपी ग्रामीण ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस के साथ ही SOG, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी।
पुलिस वीडियो और सर्विलांस के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। अभियुक्तों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जिले में शादी समारोह में लूट किया कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी शादी समारोह में लूट की घटना हो चुकी है।