Today Breaking News

सुहाग की सेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को दिखाई प्रेमिका की तस्वीर, फिर कर दी यह डिमांड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र की एक दुल्हन को सुहाग की सेज पर ही दूल्हे ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर दिखाई। कहा कि तुम्हार चेहरा पसंद नहीं था फिर भी घरवालों के दबाव में शादी कर ली। कुछ समय बाद रिश्ता तोड़ने की बात कही। शादी बनाए रखने के लिए घर से 20 लाख लाने की बात कही। पैसे लाने से इनकार करने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। शुक्रवार को महिला ने देहात पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात में क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी निवासी हिना मालिक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका निकाह 5 दिसंबर 2022 को गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी दानिश मालिक के साथ हुआ था। निकाह के बाद दूल्हे के घर पर दुल्हन की मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी। मुंह दिखाई के बाद सुहागरात की सेज पर दुल्हन के चेहरे से घूंघट हटाते ही दूल्हा बोला कि उसे उसका चेहरा पसंद नहीं है। दूल्हे ने अपने मोबाइल में एक युवती की फोटो दिखाई, जिसका नाम उसने मुस्कान बताया।

दानिश ने कहा कि यह उसकी गर्लफ्रेंड है और वह पिछले पांच साल से उसके साथ रिलेशन में है। उसने कहा कि उसने घर वालों की इज्जत के लिए हिना से निकाह किया है। पीड़िता हिना मालिक ने बताया कि उसकी शादी में परिजनों ने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि दानिश अतिरिक्त दहेज में लगातार 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था।

दुल्हन पक्ष की ओर से 20 लाख रुपये की व्यवस्था न होने पर दानिश और उसके परिवार वालों ने हिना के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। देहात पुलिस ने मामले में आरोपी पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 
 '