गाजीपुर में विकास कार्य में बाधा, दबंग ने सीसी सड़क निर्माण की बाउंड्री तोड़ी, प्रधान ने FIR दर्ज कराई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बसुका गांव में विकास कार्यों में बाधा डालने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे सीसी सड़क निर्माण कार्य में एक दबंग व्यक्ति ने बाधा डाली है।
ग्राम प्रधान शुएब अली के अनुसार, पंचायत लाखों रुपए की लागत से गांव में विकास कार्य करा रही है। रमेश यादव के घर से कल्पवास यादव के घर तक सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ ईंटों की बाउंड्री बनवाई गई थी।
गांव के एक दबंग व्यक्ति ने न केवल सड़क की बाउंड्री को उखाड़ दिया, बल्कि निर्माण कार्य में भी बाधा डाल रहा है। ग्राम प्रधान ने इस मामले में गहमर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है।
प्रधान ने खंड विकास अधिकारी रेवतीपुर और सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार को भी घटना की जानकारी दी है। गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।