Today Breaking News

विधायक निवास के गेट पर सीएम का लगाया आपत्तिजनक पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ के हजरतगंज दारुलशफा विधायक निवास के गेट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाया गया। पोस्टर में एक छात्र नेता की फोटो है। जिसमें सीएम की शपथ ग्रहण की फोटो लगाकर अर्नगल बातें लिखी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया मैनपुरी के रहने वाले धर्मपाल ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तहरीर में लिखा कि मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए विधायक निवास से निकले थे। मुख्य गेट पर सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पोस्टर लगा था। जिसमें शपथ लेते हुए सीएम की फोटो थी और लिखा था

प्रदेश में अमन चैन नहीं रहने दूंगा। इसके अलावा भी अभद्र भाषा लिखी थी। वहीं लगाया गए पोस्टर पर एनएसयूआई के छात्र नेता शुभम खरवार का नाम लिखा है। मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
 
 '