Today Breaking News

गाजीपुर में 200 रुपये लीटर बिक रहा बकरी का दूध, डेंगू के मरीजों में इस की काफी मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में बकरी पालन एक लाभदायक व्यवसाय बन गया है। स्थानीय पशुपालक बकरियों के दूध से अच्छी आमदनी कर रहे हैं। बकरी का दूध वर्तमान में 200 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। क्षेत्र के सेमरा, शिवरायकापुरा और जियनदासपुर के किसान रामविलास पाल, मुक्तेश्वर यादव और रामविलास यादव ने मिलकर करीब 100 बकरियों का पालन शुरू किया है।
वे नियमित रूप से बकरियों को गंगा किनारे और सिवान में चराते हैं। बकरी पालन का यह व्यवसाय कई तरह से फायदेमंद है। एक बकरी साल में दो बार बच्चों को जन्म देती है। बाजार में एक बकरी की कीमत कम से कम 5,000 रुपये है। बकरी के दूध की मांग विशेषकर डेंगू के मरीजों में अधिक है, क्योंकि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।

चिकित्सक भी डेंगू के मरीजों को बकरी का दूध पीने की सलाह देते हैं। पहले इस क्षेत्र में किसान परंपरागत फसलों जैसे धान, गेहूं और बाजरा की खेती के साथ पशुपालन भी करते थे। अब कई किसान आलू, टमाटर, मटर और हरी मिर्च जैसी नकदी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन कुछ किसानों ने बकरी पालन को अपना मुख्य व्यवसाय बना लिया है।

स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि बेरोजगार युवाओं के लिए बकरी पालन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। दूर-दराज के इलाकों से लोग बकरी का दूध खरीदने के लिए आ रहे हैं, जिससे इस व्यवसाय की संभावनाएं और बढ़ गई हैं।

 
 '