Today Breaking News

गाजीपुर में मौसमी बीमारियों से अस्पताल में मरीजों की संख्या ढाई-गुना बढ़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। वायरल, बुखार, खांसी, एलर्जी, आईफ्लू, टाइफाइड और मच्छर जनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या पहले की तुलना में ढाई गुना बढ़ गई है।
अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह होते ही पर्ची काउंटर पर लंबी कतारें लग जाती हैं। वर्तमान में 60 प्रतिशत से अधिक मरीज इन्हीं बीमारियों से पीड़ित हैं। प्रतिदिन लगभग 300 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या मात्र 100 के आसपास थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमर कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। गांवों में फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

डॉ. कुमार ने जनता के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों को बिना कारण घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। धूप में निकलते समय शरीर और चेहरा ढककर रखने को कहा है। ताजा और गरम भोजन का सेवन करने की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि गर्मी में हीट स्ट्रोक, हीट थकावट, हीट क्रैम्प, हीट रैश, मिलिरिया, डायरिया, पेचिश, टाइफाइड, मच्छर जनित बीमारियां और आंखों में संक्रमण की समस्याएं बढ़ जाती हैं।

इन बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त पानी पीने, हल्का व ताजा भोजन करने और धूप से बचने की सलाह दी है। साथ ही ताजे फल, सब्जियां और छाछ का सेवन करने के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
 
 '