Today Breaking News

गाजीपुर में कुख्यात अपराधी तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने एक सफल कार्रवाई में कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रक्सहाँ बाई पास के पास से अभियुक्त इरसाद उर्फ गुड्डू को पकड़ा। वह दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ताजपुर कुर्रा का निवासी है। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला।

इरसाद पर पहले से तीन गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें गोवध निवारण अधिनियम का उल्लंघन, एनडीपीएस एक्ट और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं। पुलिस ने वर्तमान मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक नंद लाल मिश्र, हेड कांस्टेबल रवि राय और कांस्टेबल सुमित तिवारी शामिल थे। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
 
 '