Today Breaking News

गाजीपुर में NH-24 पर घंटों तक लगा जाम, लोगों के लिए परेशानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में एनएच-24 पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण आज रविवार को कई जगहों पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को धूप में घंटों खड़े रहना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही टीआई मनीष त्रिपाठी और रजागंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
दो घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ। जाम में स्कूली बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। वे समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। सैयदराजा से गाजीपुर शहर के जमानियां मोड तक 56 किलोमीटर राजमार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है।

इस प्रोजेक्ट की लागत 53 करोड़ रुपये है। एनएचएआई की निगरानी में गुड़गांव की एक कंपनी यह काम 2026 तक पूरा करेगी। मरम्मत कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्ग न होने से आए दिन जाम की स्थिति बन रही है।

राजमार्ग खोदे जाने से उड़ने वाली धूल भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। एनएचएआई के डीपीएम राजन कुमार ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग बनाने पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। टीआई मनीष त्रिपाठी ने कहा कि यातायात अब सामान्य हो गया है।
 
 '