Today Breaking News

गाजीपुर में विवाह के 3 माह बाद नवविवाहिता ने दी जान, मायके वालों ने की जांच की मांग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोटिया गांव में 21 वर्षीय नवविवाहिता अंशु मौर्या ने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।
अंशु की शादी 4 दिसंबर 2024 को कोटिया निवासी गौतम मौर्या से हुई थी। मृतका के पति प्राइवेट नौकरी के लिए बाहर रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

वहीं इस हादसे के बाद ससुराल वालों समेत विवाहिता के मायके में भी कोहराम मचा हुआ है,जबकि इस घटना के कारण गाँव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है,परिजनों का इस घटना के बाद हाल बेहाल है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। मृतका के भाई पवन कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उनकी बहन ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के भाई की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।
 
 '