सास को लेकर भगाने वाले दामाद केस में नया खुलासा, पुलिस को पता चल गया किसने की थी मदद; भेजी गई टीम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़. होने वाली सास को भगा ले जाने वाला दामाद राहुल एक वर्ष भी पहले भी एक महिला को भगा ले गया था। पड़ोस के गांव की महिला के साथ भागने के बाद दोनों दो महीने में वापस आए। उस समय महिला के स्वजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
इस बार होने वाली सास के साथ भागने में राहुल के दोस्तों ने उसकी मदद की थी। वे बाइक से दोनों को कासगंज रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे। पुलिस ने इन दोस्तों के अलावा युवक के जीजा को हिरासत में लिया है। गुजरात जाने की संभावना के चलते पुलिस की टीम वहां भी भेजी गई है।
16 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी
जितेंद्र की पत्नी सपना अपने होने वाला दामाद राहुल के साथ छह अप्रैल को भाग गई। सपना की बेटी व राहुल का रिश्ता चार महीने पहले हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होनी थी।
रिश्ता राहुल के जीजा योगेश ने कराया था। मगर, तीन महीने से राहुल के अपने सास से प्रेम संबंध हो गए। वे घंटों फोन पर बात करते थे। राहुल के बीमार होने पर सपना 25 मार्च को उसके घर गई थी। वहां से तीन अप्रैल को वापस आई थी। छह अप्रैल को शादी का कार्ड देने के लिए जितेंद्र अपनी साली के यहां गए थे।
उसी दिन राहुल कपड़े खरीदने के लिए अपने जीजा योगेश के पास रुद्रपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। दो बाइकों पर दो दोस्त थे। एक बाइक पर वह था, दूसरी पर सपना को बैठाया। जितेंद्र का कहना है कि पत्नी से अब कोई मतलब नहीं। साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर व तीन लाख नकद ले गई है, वो चाहिए।
बेटी ने बताया कि घंटों बात करने का विरोध करने पर मां से झगड़ा हो गया था। मां ने कई दिन तक बात नहीं की थी। सीओ महेश कुमार ने बताया कि राहुल का जीजा गुजरात में भी रहा है। जिस दिन राहुल महिला के साथ गया है, उसने जीजा को फोन पर कहा था कि वह शेरवानी लेने गुजरात आ रहा है। इसलिए एक टीम गुजरात भेजी है।