गाजीपुर में दुल्लहपुर थाने में नव निर्मित जनसुनवाई कक्ष का एसपी ने किया उद्घाटन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाने में एक नए जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने दोपहर 12 बजे पूजा-अर्चना के साथ नारियल फोड़कर और फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाने के चौकीदारों को साफा वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह नया कक्ष गर्मी के मौसम में फरियादियों को राहत प्रदान करेगा। पुलिस अधीक्षक ने थाने का विस्तृत निरीक्षण भी किया।
उन्होंने मालखाने में मौजूद सामान और थाने में तैनात पुलिस बल की संख्या की जानकारी ली। थाना अध्यक्ष केपी सिंह द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की। थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने शासन के आदेशानुसार जनसुनवाई कक्ष को नए सिरे से सुंदर और सुविधाजनक बनवाया है।
पहले फरियादियों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कार्यक्रम में उप कप्तान ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ भूड़कुडा सुधाकर पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाब कुशवाहा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय साहू, अशोक यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।