Today Breaking News

लड़की की आवाज में फोन कर युवकों का नंगी वीडियो बनाकर मांगी फिरौती, 3 गिरफ्तार - Purvanchal News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अनोखे हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। इस मामले में युवकों को लड़की की आवाज में फोन कर फंसाया जाता था। आरोपी युवकों को होटल या कमरे में बुलाते थे। वहां उन्हें न्यूड होने के लिए मजबूर किया जाता था।

आरोपी युवकों का न्यूड वीडियो बनाकर फिरौती मांगते थे। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे। समाज में बदनामी के डर से कई युवक पैसे दे देते थे। जांच में सामने आया कि इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड खुद लड़के हैं। ये लड़की की आवाज निकालने में माहिर थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
 
 '