गाजीपुर में गोवंश से भरी स्कार्पियो हाईटेंशन पोल से टकराई, तस्कर फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में आज गुरूवार को पशु तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। चंदौली की ओर से आ रही गोवंशों से भरी स्कार्पियो पुलिस से बचने के प्रयास में लमुई-चक्का बांध मार्ग पर 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन पोल से टकरा गई।
तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वे भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस घटना से मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
कोतवाली पुलिस ने मौके से चार गोवंशों को बरामद किया। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें नजदीकी गो-आश्रय केंद्र भेज दिया गया। स्कार्पियो को जब्त कर कोतवाली ले जाया गया।
पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता और तस्करी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमानियां का पूरा इलाका पशु तस्करों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बन चुका है। पिछले एक साल में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पशु तस्करी को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तस्करों की तलाश जारी है।