Today Breaking News

भतीजे ने चाचा को लाठी से पीटकर मार डाला, महिला समेत 5 लोग घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। बड़ी रस्तीपुर गांव में सोमवार दोपहर को विवादित जमीन पर बालू रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ।
भतीजे ने अपने चाचा और परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में 70 वर्षीय सोचन राम की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी चंद ज्योति की हालत गंभीर है। मऊ जिला चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है।

मृतक की बहू शशि सुधा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ बालू रखने से मना किया था। इस बात पर गुस्साए भतीजे ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कुल 6 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
 
 '