अनैतिक संबंधों के विवाद में लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, पति-पत्नी समेत 4 गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बागपत. ट्योढ़ी गांव के 32 वर्षीय किसान सचिन शर्मा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सिसाना गांव के वीरेंद्र, उसकी पत्नी सुमन, साली मीनाक्षी और एक साथी शहनवाज को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जांच में सामने आया कि मृतक सचिन शर्मा का वीरेंद्र की साली मीनाक्षी के साथ अवैध संबंध था।
दोनों शादीशुदा थे और इस कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता था। सात अप्रैल को वीरेंद्र की पत्नी ने मीनाक्षी से मिलवाने के बहाने सचिन को अपने घर बुलाया। वहां मीनाक्षी और सचिन के बीच झगड़ा हो गया। वीरेंद्र को इसकी जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचा और विवाद बढ़ने पर उन्होंने लाठी-डंडों से सचिन की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसके बाद वीरेंद्र ने अपने साथी शहनवाज को बुलाया और दोनों ने मिलकर शव को बाइक पर लादकर संतोषपुर के श्मशान घाट ले गए। वहां शव पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। दो दिन से लापता सचिन का शव नौरोजपुर गुर्जर मार्ग पर स्थित संतोषपुर के श्मशान घाट में अधजली हालत में मिला।