तीन बच्चों की मां देवर संग फरार, 1 लाख 15 हजार की नकदी और जेवर भी ले गई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, हापुड़. हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला रामगढ़ी में एक महिला अपने देवर के साथ फरार हो गई। महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर चली गई। पीड़ित पति अर्जुन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी की तलाश में मदद मांगी है।
अर्जुन की शादी 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के जारचा गांव की लक्ष्मी से हुई थी। शादी के बाद दंपति के तीन बच्चे हुए। अर्जुन गाड़ियों पर पेंटिंग का काम करता है। उसकी पत्नी लक्ष्मी पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई दीपू के साथ फरार हो गई।
पति का आरोप है कि लक्ष्मी घर से 15 हजार रुपए नकद और करीब एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है। अर्जुन ने बताया कि लक्ष्मी और दीपू के बीच संबंध एक महीने पहले से शुरू हुए थे। पति ने कहा कि अगर उसकी पत्नी वापस आ जाए, तो वह बच्चों की खातिर उसे माफ कर देगा। उसने यह भी कहा कि उसे अपनी पत्नी से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।