बेटे के सामने मां ने लगाई फांसी, पोते ने दादी को बताया मम्मी लटक गईं; पति से विवाद के बाद उठाया कदम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में सोमवार को पति से विवाद के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। उसने बेटे की मौजूदगी में खुद को कमरे में बंद किया और फिर फांसी लगा ली। मृतका के बेटे ने बाहर आकर यह बात दादी को बताया। जब सभी पहुंचे तो महिला फंदे से लटकी मिली।
उसने अपनी चुनरी से फंदा बनाकर पंखे के कुंडे से लटककर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। ससुर की तहरीर पर पंचनामा भरा और मायके पक्ष को सूचना देकर बुलाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार की सुबह कैंट थाना के टकटकपुर इलाके के एक घर में रोने और चीखने के आवाजें सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। पड़ोसियों को पता चला कि पारिवारिक कलह से विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि अपने तीन वर्षीय पुत्र शाैर्य के सामने ही कमरे में चुनरी के सहारे फंदा लगाकर महिला झूल गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची कैंट पुलिस नें फॉरेंसिक पुलिस टीम और रामनगर निवासी मायके वाले को बुला आवश्यक कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला के पिता सिंधी ताली, वंसंत नगर कालोनी (चंदौली) निवासी रवि प्रकाश के अनुसार, उसकी बेटी सोनी का विवाह टकटकपुर के पार्वती नगर निवासी अशोक कुमार सेठ के बड़े बेटे चंदन सेठ के साथ 7 दिसंबर 2022 को हुई थी।
विवाह के बाद से ही पति चंदन, ससुर अशोक, सास रंजना देवी, जेठ दीपू, ननदोई राजेश व ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे। आरोप है कि इसी के परिणामस्वरूप सभी ने मिलकर बेटी को मारकर फंदे से लटका दिया।
बताया कि घटना के बाद घर पहुंचने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी भी दी। पिता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने दहेज हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पति चंदन सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम बच्चा मां के शव से लिपटकर बिलखता रहा।