गाजीपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा, जच्चा-बच्चा केंद्र बना उपला घर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेवराई में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक हो गई है। यहां का जच्चा-बच्चा केंद्र अब उपला रखने के काम आ रहा है। स्थानीय दबंग लोगों ने इस सरकारी भवन पर अवैध कब्जा कर लिया है। और उदासीन अधिकारियों के द्वारा कागजों में ही जच्चा बच्चा केंद्र अथवा हेल्थ वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के अंतर्गत आने वाला गहमर उत्तरी का यह केंद्र लाखों रुपए की लागत से बना था। इस केंद्र का उद्देश्य क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं को टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था।
विभागीय लापरवाही के कारण केंद्र की स्थिति बिगड़ती गई। आसपास के ग्रामीणों ने भवन में उपला रखकर इस पर कब्जा कर लिया। इसका सीधा असर गर्भवती महिलाओं पर पड़ रहा है। उन्हें नियमित जांच और टीकाकरण के लिए या तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है या फिर जिला मुख्यालय।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत कराया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जच्चा-बच्चा केंद्र को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने की मांग की है।