गाजीपुर में स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने हॉकी डंडा से की मारपीट, प्रधान पति समेत 7 पर केस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हमले का मामला सामने आया है। पाली चौराहे पर स्थित दुकान के मालिक हरे राम चौहान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक काली स्कॉर्पियो से आधा दर्जन बदमाश उतरते हैं। वे हॉकी डंडों से लैस होकर दुकान पर हमला करते हैं। मारपीट के बाद सभी बदमाश तेजी से स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो जाते हैं। पीड़ित हरे राम चौहान ने बताया कि उनका गांव के ही रामजीत यादव से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है। इसी को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। यह घटना 19 अप्रैल की है।
कासिमाबाद कोतवाली के थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर ग्राम प्रधान पति शेषनाथ चौहान, रामजीत यादव और अजय यादव समेत तीन नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।