खेत की खुदाई में निकली हनुमान की मूर्ति, सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने शुरू की पूजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रूपापुर गांव में खेत की खुदाई के दौरान एक मूर्ति निकली। किसान होतम सिंह खेत में काम कर रहे थे, जब उनका फावड़ा किसी कठोर चीज से टकराया।
मिट्टी हटाने पर एक पत्थर की हनुमान जी की मूर्ति सामने आई। खास बात यह रही कि आज रामनवमी है और आज के दिन मूर्ति निकलने से लोगो की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई।
मूर्ति की खबर गांव में फैलते ही स्थानीय लोग खेत पर इक्कठे होने लगे। जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोग इस घटना को प्रभु की कृपा और गांव के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं।
रूपापुर गांव निवासी किसान होतम सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने फावड़ा चलाया, अचानक उनका फावड़ा किसी कठोर वस्तु से टकरा गया। पहले तो उन्होंने सोचा कि शायद कोई पत्थर होगा, लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने मिट्टी हटाई, एक अद्भुत दृश्य सामने आया। वहां से भगवान हनुमान जी की एक सुंदर मूर्ति निकली। मूर्ति देखते ही किसान और आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। गांव के बुजुर्गों और स्थानीय लोगों का मानना है कि यह संकेत है कि हनुमान जी की कृपा इस गांव पर बरसी है।
गांव के लोगों ने फिलहाल मूर्ति को खेत में ही उसी स्थान पर रखकर पूजा शुरू कर दी है। वही अब इस मूर्ति के बारे में और अधिक जानकारी तब ही हो सकती है जब पुरातत्व विभाग इस मूर्ति की जाँच करेगा। ताकि ये पता लगाया जा सके की ये मूर्ति कितनी प्राचीन है।
![]() |
इस मूर्ति के बारे में बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान निकली है |
स्थानीय लोगों ने बिना देर किए खेत में ही मूर्ति की स्थापना कर दी और वहीं पूजा-पाठ आरंभ कर दिया। महिलाएं थाल सजाकर आरती करने लगीं, तो युवाओं ने भजन-कीर्तन शुरू कर दिया।
हनुमान जी की मूर्ति निकलने को ग्रामीण बेहद शुभ मान रहे हैं। लोगों ने निर्णय लिया है कि जिस स्थान पर मूर्ति मिली है, वहीं एक भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
वही अब इस मामले की पुलिस ने जाँच भी शुरू कर दी है। पुलिस ये पता लगाएगी कि क्या सच में मूर्ति खेत से ही निकली है या फिर ये किसी की सोची समझी साजिश है। फ़िलहाल रामनवमी को दोपहर करीब दो बजे मूर्ति निकलने की चर्चा शाम होते होते पूरे जिले में फ़ैल गई है।