Today Breaking News

मंत्री दयाशंकर मिश्र ने गाजीपुर में किया चिल्ड्रन हॉस्पिटल का उद्घाटन, पहलगाम हमले पर बोले- उनके देश में ही मिट्टी में मिलाएंगे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने शुक्रवार को सैदपुर में एक चिल्ड्रन हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने सिलापट्ट से पर्दा हटाकर और फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह संपन्न किया। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों की कायराना हरकत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। मंत्री ने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जान ली है। उन्होंने कश्मीर के पर्यटन को भी नुकसान पहुंचाया है।

कश्मीर के लोगों की आजीविका पर्यटन पर निर्भर थी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों के दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। दयाशंकर मिश्र ने चेतावनी दी कि भारत सरकार आतंकवादियों को खोजकर उन्हें सजा देगी। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जो भी लोग या देश शामिल हैं, उन सभी को चुन-चुनकर सजा दी जाएगी।
 
 '