Today Breaking News

मायावती ने भतीजी के पति, सास और ससुर को बहुजन समाज पार्टी से निकाला, जानिए क्यों

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मायावती की भतीजी एलिस ने अपनी सास-ससुर और पति पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। भतीजी की ओर से लगाए आरोप के कुछ घंटे बाद ही बुआ मायावती ने भतीजी के पति विशाल, सास पुष्पा देवी और ससुर श्रीपाल को पार्टी से निकाल दिया है। 
हालांकि, मायावती ने इस कार्रवाई के पीछे अनुशासनहीनता बताया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिमसें बताया गया है कि पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल और बेटे विशाल को बसपा प्रमुख मायावती के आदेश पर जिलाध्यक्ष डॉ. एके कर्दम द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते और अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निकाला जाता है।

भतीजी एलिस ने पति विशाल को नपुंसक बताते हुए जेठ से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही सास-ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया था। मायावती के भाई की बेटी की शादी हापुड़ नगर पालिक परिषद चेयरमैन पुष्पा देवी के बेटे विशाल के साथ 2023 में हुई थी। गुरुवार को भतीजी ने पति विशाल, ससुर श्रीपाल और सास पुष्पा देवी समेत सात लोगों पर प्रताड़ित करने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।

जिलाध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने बताया कि हापुड़ नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा देवी श्रीपाल सिंह और विशाल को पार्टी गतिविधियों में शामिल होना पाया गया था। इसको लेकर उन लोगों को कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी इन लोगों की गतिविधियों में सुधार नहीं आया। जिसके बार तीनों लोगों को बहुजन समाज पार्टी से निकाल दिया गया है।
 
 '