विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया 5 लाख रुपए दहेज व पल्सर मांगने का आरोप 1 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता मोना पाठक 27 की मौत का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी होने के बाद ससुराल के लोगों ने इस मामले की सूचना मायके के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे मां के पक्ष के लोगों ने मोना के पति रावेश पाठक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा। जिसके आधार पर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मोना पाठक के पिता साहब दुबे ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि दहेज के कारण बेटी की हत्या की गई है। ससुराल वाले लोग हमेशा पैसे की डिमांड किया करते थे।
इसके साथ ही 5 लाख रुपए नगद और एक पल्सर बाइक की भी डिमांड की जा रही थी। पीड़ित ने बताया कि 23 अप्रैल 2024 को अपनी बेटी का विवाह किया था। विवाह के समय काफी दान दहेज भी दिया था। बावजूद इसके ससुराल वाले लोग उत्पीड़न किया करते थे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मोना के पिता और मोना की बहन प्रिया मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गले पर चोट के निशान दिखाएं। पर जनों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए यह हत्या की गई है।
वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा जिसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।