प्रेमिका के घर मध्य रात्रि आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी, परिवार ने कराई शादी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर में 16 साल के किशोर को एक युवती के घर आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद युवती के परिजनों ने मौके पर ही सिंदूर डलवाकर शादी कराई। घटना गुलरिहा इलाके कि है। मामला थाने तक पहुंचा, जहां दीवान पर नशे में अभद्रता और किशोर को हवालात में बंद करने का आरोप लगा है।
दरअसल, पिपराइच इलाके का रहने वाला 16 साल का किशोर पिछले एक सप्ताह से गुलरिहा इलाके निवासी 23 साल का युवती से मिलने रात में उसके घर आता था। शुक्रवार रात करीब 12 बजे किशोर जब युवती के घर में घुसा तो पड़ोसियों ने देख लिया और युवती की मां को सूचना दी। घरवालों और पड़ोसियों ने मिलकर जब कमरे की तलाशी ली तो किशोर आपत्तिजनक स्थिति में मिला।
घटना के बाद युवती के परिजन किशोर को पकड़कर शादी कराने पर अड़ गए। किशोर ने भी युवती के साथ रहने की सहमति दी, जिसके बाद मौके पर ही सिंदूर डालकर शादी कराई गई। परिजनों को शक था कि किशोर या उसका परिवार बाद में इनकार कर सकता है, इसलिए रात में ही लिखापढ़ी के लिए थाने पहुंचे।
थाने में नशे में धुत दीवान ने की गाली-गलौज
युवती के परिजनों का आरोप है कि थाने में ड्यूटी पर मौजूद दीवान लोवर और टीशर्ट में नशे की हालत में था। वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। आरोप है कि दीवान ने परिजनों से अभद्र भाषा में बात की, गाली-गलौज करते हुए उन्हें थाने से भगा दिया और किशोर को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।
शनिवार सुबह दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मंदिर में शादी कराने का फैसला किया और सुलह कर ली। इसके बावजूद किशोर को शाम तक थाने के हवालात में बंद रखा गया, जिससे परिजनों में नाराजगी देखी गई।