कार में आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रेमी युगल, स्कूल ड्रेस में थी युवती, ग्रामीणों ने दोनों को पीटा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने एक कार में स्कूली छात्रा और युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर दी। घटना गांव के बाहर एक सुनसान इलाके में हुई। ग्रामीणों को सड़क पर खड़ी एक कार संदिग्ध लगी। जांच करने पर उन्होंने कार में स्कूली ड्रेस में एक छात्रा और एक युवक को देखा। इसके बाद लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला और पीटना शुरू कर दिया।
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने दोनों को घेर रखा है। उनसे पूछताछ के साथ मारपीट कर रही है। सूचना मिलते ही महेशगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और दोनों को सुरक्षित थाने ले गई। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही वीडियो के आधार पर पिटाई करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।