Today Breaking News

गाजीपुर में स्कूल के पास खुली शराब की दुकान, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सेल्समैन को भगाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र में एक विवादित मामला सामने आया है। कटयां चट्टी के निकट पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर के पास मंगलवार को देशी शराब की दुकान खोली गई। इसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया।
ग्रामीणों ने दुकान पर ताला लगाकर सेल्समैन को वहां से भगा दिया। उनकी मांग है कि दुकान को या तो किसी दूसरी जगह या फिर पुराने स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन को शांत कराया। साथ ही प्रदर्शनकारियों को आबकारी विभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों से शिकायत करने की सलाह दी।

इस बार शराब दुकान का ठेका नए व्यक्ति को मिला है। इसलिए नए अनुज्ञापी ने दुकान को पुराने स्थान से हटाकर हाईवे पर कटयां चट्टी के पास खोल दिया है। यह स्थान पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय के बिल्कुल करीब है।

विद्यालय के हेडमास्टर रमेश राय और सहायक अध्यापक अच्छेलाल सिंह यादव ने उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत की है। उन्होंने बताया कि दुकान के पास विद्यालय और नवनिर्मित हनुमान मंदिर है। शराब दुकान से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। शराबियों के जमावड़े से शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों को परेशानी होगी।

आबकारी इंस्पेक्टर राहुल सरोज दोपहर बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विरोध प्रदर्शन में सुनीता, सविता, ममता देवी समेत दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष शामिल थे।
 
 '