गाजीपुर में आकाशीय बिजली मां-बेटे पर गिरी, पुत्र की मौत; मां गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार में कोहराम मच गया। दुल्लहपुर (Dullahapur News) थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में दोपहर के समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान खेत में भूसा भर रहे जनार्दन यादव के 16 वर्षीय बेटे अंकुर और उनकी मां सीमा देवी पेड़ के नीचे जा बैठे।
तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए। हादसे में अंकुर की मौत हो गई, जबकि उनकी मां सीमा देवी गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन तुरंत दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गए। वहां चिकित्सकों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। सीमा देवी का इलाज जारी है।
अंकुर तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। इसी दौरान एक अन्य घटना में मुडियारी गांव में रामा यादव की दरवाजे पर बंधी भैंस भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गई।