Today Breaking News

गाजीपुर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हल्की बारिश, तापमान में गिरावट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सोमवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। आसमान में घने बादलों के कारण अंधेरा छा गया। जनपद के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे।
तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, खेतों में फसल होने के कारण किसान चिंतित नजर आए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।

पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा था। लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। रविवार को बादलों की आवाजाही के कारण मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान लगाया जा रहा था। सोमवार सुबह सुहवल समेत कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। ज्यादातर इलाकों में तेज हवाएं चलीं और घने बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
 
 '