गाजीपुर में नेताओं ने चलाया गांव-वार्ड संपर्क अभियान, राज्यसभा सांसद ने लाभार्थियों से की मुलाकात
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाजपा स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत गाजीपुर में पार्टी नेताओं ने गांव-वार्ड संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान केंद्र सरकार के 11 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई गईं।
राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने जंगीपुर विधानसभा के रुहीपुर और गाजीपुर सदर विधानसभा के छावनी लाइन के कलौता गांव का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की। देवस्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया और बूथ समिति की बैठक में जनसंवाद किया। डॉ. बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की नीतियों से जनता में उत्साह का माहौल है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जंगीपुर विधानसभा के रमवल गांव में लाभार्थियों से संपर्क किया। उन्होंने बूथ समिति की बैठक में कहा कि भाजपा का गौरवशाली इतिहास रहा है। पार्टी के महामनीषियों का सपना आज साकार हो रहा है।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में मुहम्मदाबाद विधानसभा के नोनहरा ग्राम पंचायत में अभियान चला। राम जानकी मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पदयात्रा के दौरान घर-घर संपर्क कर लाभार्थियों से मुलाकात की गई। कार्यक्रम में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।