Today Breaking News

आतंकवाद के खिलाफ गाजीपुर के वकीलों का विरोध, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के वकीलों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन जखनिया के अध्यक्ष नेसार अहमद के नेतृत्व में वकीलों ने विशाल जुलूस निकाला। जुलूस भुडकुड़ा कोतवाली, ग्राम न्यायालय और ब्लॉक होते हुए चौजा तिराहा तक पहुंचा।
वकीलों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया। साथ ही केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नेसार अहमद ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को पनाह देता रहा है। अब उसे माकूल जवाब देने का समय आ गया है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश राम ने मांग की कि सीमा पर तैनात जवानों को आतंकवादियों के खिलाफ पूरी छूट दी जाए। कार्यक्रम में आतंकी हमलों में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। वकीलों ने एसडीएम रवीश गुप्ता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन में विजय प्रकाश चौबे, रामजी यति, रजनीकांत पांडे, अमित सिंह समेत बड़ी संख्या में वकील शामिल हुए।
 
 '