Today Breaking News

गाजीपुर में भूमिहीन किसान गंगा की रेत पर कर रहे खास खेती, बिना खर्च के मिल रही अच्छी कमाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा नदी की रेत पर एक अनूठी खेती देखने को मिल रही है। भूमिहीन किसान गर्मी के मौसम में गंगा के जलस्तर में कमी से उभरी रेत पर सीजनल फलों और सब्जियों की खेती कर रहे हैं।
गंगा की रेत पर किसान खीरा, ककड़ी और तरबूज की खेती कर रहे हैं। इस खेती की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें न तो जमीन का किराया देना पड़ता है और न ही सिंचाई का खर्च आता है। किसान रेत में गड्ढा खोदकर गंगा के पानी से सिंचाई करते हैं।

लगभग 100 बीघे से अधिक क्षेत्र में यह खेती की जा रही है। रोज सुबह नावों से सब्जियां घाट पर लाई जाती हैं। यहां पूरा परिवार इस काम में जुटा है। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सिर पर टोकरी उठाकर अस्थायी मंडी तक उपज पहुंचाते हैं। व्यापारी यहां से थोक में खरीदारी करते हैं।
अप्रैल से जून तक चलने वाली यह खेती किसानों को आर्थिक मजबूती देती है। गर्मी के मौसम में इन फलों और सब्जियों की मांग बढ़ जाती है। बाजार में अच्छी मांग से किसान खुश हैं। यह खेती न केवल उनकी आजीविका का जरिया है, बल्कि आत्मनिर्भरता का भी माध्यम बन गई है।
 
 '