पुलिस और SOG का संयुक्त ऑपरेशन, 25-25 हजार के 2 आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस और SOG के संयुक्त ऑपरेशन में 25- 25 हजार के हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक बाइक दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
इस मामले में पीड़िता शिवकुमारी चौहान ने 3 मार्च को पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरा बेटा अश्वनी चौहान गांव के ही मैकू उर्फ रामचंद्र यादव, गौरव सिंह के साथ दावत खाने जीयनपुर में विशाल यादव के घर गया था। दावत खाने के बाद जब अपने घर के लिए निकला। तो रास्ते में ही नारायण के पास सड़क के किनारे लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी।
पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में 10 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद जिले की पुलिस और SOG की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में फरार चल रहे हैं आरोपियों पर जिले के एसपी हेमराज मीणा ने 25-25000 का इनाम घोषित किया था।
![]() |
आजमगढ़ एसपी हेमराज मीणा ने किया घटना का खुलासा। |
हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में थाने और SOG की पुलिस लगी हुई थी। इसी बीच संयुक्त टीम को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध आ रहे हैं।
संयुक्त टीम ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में सौरभपुर करिया और सरफुद्दीन के पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एसपी हेमराज चुनाव ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आपस में दोस्त थे। मृतक का अश्वनी चौहान से पिछले प्रधानी के चुनाव में राम चंदन उर्फ मैकू रंजिश रखता था।
ऐसे में हम सभी लोगों ने मिलकर एक दावत बुलाई और इस दावत में सभी लोगों को डंडा लोहे की रात पंच बांटा गया। इसके बाद अश्वनी जब खाना खाकर जा रहा था रास्ते में उसकी लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई और सभी लोग मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी सौरभ और करिया पर चार गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि जो भी आरोपी अभी फरार है उनकी तलाश की जा रही जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संयुक्त ऑपरेशन में SOG प्रभारी नंदकुमार तिवारी, थाना प्रभारी रौनापार अनुपम जायसवाल, जितेंद्र कुमार सिंह, जफर खान प्रमुख रूप से शामिल रहे।