Today Breaking News

जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का पहिया जाम, मंगाया जा रहा दूसरा इंजन, जांच में जुटे अधिकारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, सहारनपुर. देहरादून से नई दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस का पहला नांगल रेलवे स्टेशन के निकट जाम हो गया। ट्रेन बीच मार्ग में खड़ी हो गई। पहिया जाम होने से करीब 50 मीटर रेल पटरी डैमेज हो गई। ट्रैक का कांटा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन आग पकड़ने से बाल बाल बची।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। देहरादून से दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 12057 जनशताब्दी एक्सप्रेस ने जैसे ही नागल रेलवे स्टेशन क्रॉस किया तो करीब 150 मीटर आगे मीरपुर फाटक के करीब अचानक इंजन का एक पहिया जाम हो गया। इसके कारण ट्रेन पटरी पर घिसटना शुरू हो गई। करीब 50 मीटर तक पटरी के क्लिप उखड़ गए। रेल ट्रैक और कांटा क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक झटके के साथ ट्रेन रुकने के करण यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
दुर्घटना की आशंका से कई यात्री कूद कर बाहर आ गए। सूचना मिलते ही रेल अधिकारी में कर्मचारी मौके पर पहुंचना शुरू हो गए।पटरी को दुरुस्त किया जा रहा है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच ट्रेन करीब एक घंटे से स्टेशन पर के निकट फंसी खड़ी है। रेल अधिकारियों ने बताया कि दूसरा इंजन मंगाया जा रहा है। इंजन आने के बाद रेल को आगे भेजा जाएगा।
 
 '