गाजीपुर में कोमल सीमेंट स्टोर राख मिलाकर बेच रहा अल्ट्रा टेक सीमेंट, FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कोमल सीमेंट स्टोर सीमेंट विक्रेता द्वारा घटिया क्वालिटी का सामान बेचने का मामला सामने आया है। ग्राम प्यारेपुर, थाना बहरियाबाद के निवासी गोपी सिंह ने कोमल सीमेंट स्टोर से 25 फरवरी को 50 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदा था। प्रति बोरी 410 रुपये की दर से कुल 20,500 रुपये का भुगतान किया गया।
गोपी सिंह ने इस सीमेंट से अपने मकान का निर्माण कार्य शुरू किया। उन्होंने 18 कॉलम के लिए पिलर और चारों तरफ 4 फीट ऊंची दीवार का निर्माण करवाया। 13 दिनों तक लगातार पानी की सिंचाई के बावजूद न तो पिलर और न ही दीवारें सेट हुईं।
10 मार्च को जब उन्होंने दुकान पर शिकायत की, तो अगले दिन दुकान मालिक ने दो इंजीनियरों के साथ मौके पर जांच की। जांच में सीमेंट में राख मिलावट की पुष्टि हुई। इस पर शिकायत करने पर दुकान मालिक और इंजीनियरों ने गोपी सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
पीड़ित के पास अभी भी 16 बोरी सीमेंट बचा हुआ है और वह अपना निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 318(2), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।