नई दुल्हन को छोड़ प्रेमिका संग भागा बिजलीकर्मी, महिला हेड कांस्टेबल से 15 दिन बाद की दूसरी शादी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अलीगढ़ के ‘सास-दामाद’ और बदायूं के ‘समधी-समधन’ की फरारी के चर्चित मामलों के बीच अब हापुड़ से एक मामला सामने आया है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव में एक नवविवाहित बिजलीकर्मी, अपनी प्रेमिका जो कि एक महिला हेड कांस्टेबल है, के साथ फरार हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि युवक की शादी को महज 15 दिन ही हुए थे।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी बिजलीकर्मी नवीन की शादी 16 फरवरी को नेहा नामक युवती से हुई थी। लेकिन सिर्फ 15 दिन बाद ही नवीन ने पहले से शादीशुदा प्रेमिका निर्मला, जो कि एक महिला हेड कांस्टेबल है, से मंदिर में शादी रचा ली और दोनों फरार हो गए। खास बात यह है कि नवीन ने अपनी पहली पत्नी नेहा को तलाक भी नहीं दिया।
पहले से थे संबंध, विरोध पर मिली धमकी
नेहा ने एसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि नवीन और निर्मला के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। जब उसे इस बात का पता चला और उसने विरोध किया, तो नवीन ने निर्मला से शादी कर ली। विरोध करने पर नवीन ने नेहा को धमकी दी कि अगर उसने बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा और फर्जी केस में फंसा देगा।
दोनों पत्नियों को साथ रखने का प्रस्ताव
शादी के बाद नवीन ने नेहा से कहा कि वह दोनों पत्नियों को एक साथ रखेगा, लेकिन नेहा इसके लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। नेहा का आरोप है कि नवीन ने उसे धमकी दी कि “हम दोनों जहर खाकर मर जाएंगे और सबको फंसा देंगे।
जांच में जुटी पुलिस, कांस्टेबल का ट्रांसफर
मामले के सामने आने के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला हेड कांस्टेबल निर्मला का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं कोतवाली देहात में नवीन और निर्मला दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीओ जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।