Today Breaking News

गाजीपुर के 165 साल पुराने दक्षिणमुखी महाकाली मंदिर में उमड़ी भीड़, सैकड़ों अखंड दीप जल रहे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के बेगमपुर गांव स्थित दक्षिणमुखी महाकाली मंदिर में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से ही मनोकामना पूर्ण होने पर या मन्नत करने पर श्रद्धालुओं के सैकड़ों अखंड दीप जल रहे हैं।
मंदिर के पुजारी बबुआ के अनुसार, यहां रोज पूजा-आरती होती है। नवरात्र में विशेष पूजा-आरती के साथ अखंड दीप भी जलाए जाते हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु तिल के तेल का अखंड दीप जलाते हैं। मंदिर प्रशासन इन दीपों को नौ दिन तक जलाए रखने की जिम्मेदारी लेता है।
मंदिर के संरक्षक ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। पहले मां काली की मूर्ति दूसरे स्थान पर थी। गंगा का रुख बदलने के कारण मूर्ति को वर्तमान स्थान पर स्थापित किया गया। 
कुछ समय पहले मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान दीवार से निकली ईंट पर 1857 अंकित मिला। इससे पता चलता है कि मंदिर 1857 से भी पहले का है। यह स्थान आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
 
 '