गाजीपुर में अवैध कब्जा हटा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, खड़ंजा निर्माण का रास्ता साफ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद (Muhammadabad News) में सरकारी चकरोड पर वर्षों से चल रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने रविवार को हटा दिया। उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी के निर्देश पर राजस्व टीम ने कार्रवाई की।
टीम ने सबसे पहले चकरोड का सीमांकन किया। इसके बाद काश्तकारों को अवैध कब्जे के बारे में बताया। सुरतापुर खास में स्थित 51 एअर क्षेत्रफल की यह भूमि आराजी नंबर 96 पर है। यह सरकारी अभिलेख में चकरोड भूमि के रूप में दर्ज है। यह रास्ता सुरतापुर और चांदनी गांव को जोड़ता है।
शिवचरण यादव और वकील यादव के बीच विवाद के कारण इस मार्ग पर खड़ंजा का काम रुका हुआ था। अतिक्रमण हटने से अब यह कार्य पूरा हो सकेगा। इससे दोनों गांवों के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, राजस्व निरीक्षक कंगल राम, लेखपाल विवेक मिश्रा और उप निरीक्षक रामाश्रय यादव मौजूद रहे।