Today Breaking News

सुभासपा नेता ने अखिलेश यादव पर कसा तंज बोले- सपा सरकार में सिर्फ होती थी यादवों की भर्ती

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां फार्मासिस्ट मरीजों से बिना रसीद नकद पैसे लेकर प्लास्टर कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह पूरी घटना कैद हो गई है।
मामले में पता चला है कि फार्मासिस्ट ने अपनी निजी व्यवस्था बना रखी है। नकद पैसे देने वाले मरीजों को 10 मिनट में प्लास्टर की सुविधा मिल जाती है। वहीं नियमानुसार रसीद कटवाने वाले मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल के नियमों के मुताबिक किसी भी चिकित्सीय सेवा के लिए कैश काउंटर से रसीद कटवाना जरूरी है।

लेकिन ट्रॉमा सेंटर में इन नियमों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। दलालों का यहां पूरा नेटवर्क सक्रिय है। मामला सामने आने के बाद जिला चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सी.पी. आर्य ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना ने मऊ के स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब प्रशासन की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।
 
 '