Today Breaking News

गाजीपुर में शादी की तैयारियों के बीच झोपड़ी में लगी आग, नगदी समेत शादी का सामान जला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर रानीपुर गांव में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक घटना सामने आई। प्रमोद विश्वकर्मा के छोटे भाई की शादी की तैयारियों के दौरान उनकी झोपड़ी में आग लग गई।
घटना तड़के की है, जब खाना बनाते समय सिलेंडर से अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ी में रखे शादी के कपड़े, बेड, पंखा, मोबाइल और 15 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई।

बढई का काम करने वाले प्रमोद के कामकाज के सारे औजार भी इस आग की भेंट चढ़ गए। 25 अप्रैल को होने वाले तिलक समारोह की तैयारियों के लिए खरीदा गया सारा सामान भी जल गया।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल रवि प्रताप शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आकलन किया और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।
 
 '